जेवरात बनवाए, घर बुलाया और बना लिया वीडियो, वायरल की दी धमकी
हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश महिला सहित तीन जने गिरफ्तार
ज्वैलर्स व प्रतिष्ठित व्यक्तियों को निशाना बनाकर करते थे ब्लेकमेल
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप का एक मामला सामने आया है। थानाधिकारी सुरेश जाट ने बताया कि शुक्रवार को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया तथा शनिवार को हनीट्रेप गिरोह को गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी दीनदयाल ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उसकी गांव खारा में दुकान है जहां वह सोने-चांदी के आभूषण घड़ाई का काम करता हूं। कुछ दिन पहले फूसी पत्नी सोहनलाल नायक निवासी महादेवनगर बीकानेर मेरी दुकान पर आई और परिवार में शादी का कहकर मुझसे जेवरात बनवाये फिर फुसी ने उक्त सामान बीकानेर ही देने का कहकर बुलाया और रूपये ना होने का बहाना बनाकर सब्जी मण्डी से वह अपने घर ले गई।
परिवादी दीनदयाल ने रिपोर्ट में बताया कि घर जाते ही कमरा बन्द कर दिया तथा पहले से ही तीन लड़के जिन्होंने कपड़े उतारकर वीडियो बनाया। आरोपीगण फूसी नायक, ओमप्रकाश सोनी, जीतू सुथार व पृथ्वीदान चारण ने षड्यंत्रपूर्वक मुझे बुलाकर मेरे से चांदी की दो पायजेब व सोने के दो लोकेट छीन लिये व मुझे सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने तथा बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मेरे से दो लाख रूपये हड़प लिये व एक लाख रुपए फोन कर अभी भी मांग कर रहे हैं नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहे हैं। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 60/2024 धारा 384, 389,120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान रेणु बाला उनि. द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार आईपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी वृत नगर हिमांशु शर्मा आरपीएस के सुपरविजन मय थानाधिकारी सुरेश कुमार व आदित्य काकड़े आईपीएस (प्रो.) के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हनीट्रेप गिरोहों के ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान एक महिला आरोपी फूसी उर्फ पुष्पा देवी पत्नी सोहनलाल जाति नायक उम्र 30 साल निवासी झाड़ेली पुलिस थाना जसरासर हाल मकान ओमप्रकाश सोनी महादेव नगर, मुक्ताप्रसाद को एवं उसके साथी ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल जाति सोनी उम्र 33 साल निवासी फड़ बाजार कुचीलपुरा, जितेन्द्र उर्फ जीतु पुत्र भागीरथ जाति सुथार उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी व पृथ्वीदान पुत्र मोहनदास जाति चारण उम्र 31 साल निवासी हिम्मताणियों का बास देशनोक को किया गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस द्वारा जाल में फंसाकर ब्लेकमेल कर लोगों से रूपये हड़पने वाले गिरोह से और किन-किन लोगों को से रूपये की हड़पने की पूछताछ की जा रही है।
इस टीम को मिली सफलता- आदित्य काकड़े आईपीएस (प्रो.) पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद, सुरेश कुमार पुनि. थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद, रेणू बाला उप निरीक्षक, रोहिताश भारी एचसी, सवाईसिह हैडकानि, छगनलाल कानि, संजय कानि, मनोज कानि, कैलाश कानि, राम कानि साईबर सैल की अहम् भूमिका रही।