केशव के बाद एक और डकैत गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान, यूपी और एमपी में वांछित केशव गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके राइट हैंड उसके छोटे भाई शीशराम गुर्जर को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आज तड़के शीशराम गुर्जर के बारे में जानकारी मिली और उसे हथियारों की नोंक पर अरेस्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उसे गन प्वाइंट पर लेकर सरेंडर करने के लिए कहा गया और जान का खतरा देखकर उसने हथियार गिरा दिए एवं सरेंडर कर दिया।
उसकी तलाश में चार पांच दिन से लगातार छापेमारी की जा रही थी और आखिर उसे काबू कर ही लिया गया देर रात। उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि एक और डकैत को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर भी करीब पांच हजार का इनाम है। हांलाकि इस मामले में अभी तक धौलपुर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। मिला जानकारी के अनुसार पच्चीस हजार के ईनामी टपुआ शाहपुर के जंगलों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। एसपी धमेन्द्र सिंह खुद इसे लीड़ कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने केशव गुर्जर गैंग के दो बड़े बदमाशों को दबोचा था। इनमें से एक केशव का रिश्तेदार था। केशव की गिरफ्तारी के बाद दोनो जंगल में छुपे हुए थे। उनसे पूछताछ की तो केशव के छोटे भाई शीशराम के बारे में जानकारी मिली। आज तड़के शीशराम को भी काबू कर लिया गया। उसकी लोकेशन कई दिनों से ट्रेस की जा रही थी। बताया जा रहा है कि अब पूरी गैंग का खात्मा हो चुका है। आज दोपहर बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।