32 आरपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
भजनलाल सरकार ने आज राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 32 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के 20 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। इनमें 2 अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी आदेश के बाद डिप्टी एसपी के 12 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, दिनेश कुमार शर्मा और दीपक गर्ग को क्रमश: एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री (सतर्कता) और एडिशनल एसपी, सीआईडी (एसएसबी) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता) लगाया गया है। गर्ग को डिप्टी एसपी से पदोन्नति पर एडिशनल एसपी बनाकर भेजा गया है।
इन एडिशनल एसपी के किए तबादले
दिनेश कुमार शर्मा : एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री (सतर्कता), जयपुर
दीपक गर्ग : एडिशनल एसपी, सीआईडी (एसएसबी) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता)
सोहेल राजा : एडिशनल एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर
योगिता मीणा : एडिशनल एसपी राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए), जयपुर
कमल शेखावत : एडिशनल एसपी विकास कोष एवं आधुनिकरण, पुलिस मुख्यालय जयपुर
रामचंद्र मूड : एडिशनल एसपी, पुलिस लाइन जयपुर कमिश्नरेट
रामसिंह : एडिशनल एसपी, एंटी चीटिंग सेल, एसओजी जयपुर
राजेन्द्र कुमार गुप्ता : एडिशनल एसपी सीआईडी (सीबी) जयपुर
अनुकृति उज्जैनिया : एडिशनल एसपी आरपीए जयपुर
समीर कुमार : एडिशनल डीसीपी वेस्ट जयपुर कमिश्नरेट
सुरेन्द्र कुमार सागर : एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल जयपुर कमिश्नरेट
लालचंद कायल : एडिशनल एसपी नीमराना, कोटपूतली बहरोड
गजेन्द्र सिंह जोधा : एडिशनल एसपी जिला सीकर
रामस्वरूप शर्मा : एडिशनल डीसीपी मेट्रो, जयपुर कमिश्नरेट
अनिल कुमार मीणा : एडिशनल एसपी जीआरपी अजमेर
हिम्मत सिंह : एडिशनल एसपी सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय जयपुर
राजेन्द्र सिंह सिसोदिया : एडिशनल एसपी लीव रिजर्व, सिविल राइट्स पुलिस मुख्यायल जयपुर
विनोद कुमार सीपा : एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक साउथ जयपुर कमिश्नरेट
अंजुम कायल : एडिशनल एसपी सतर्कता, पुलिस मुख्यायल जयपुर
बृजमोहन मीणा : एडिशनल डीसीपी बर्गलरी/थेफ्ट जयपुर कमिश्नरेट
इन डिप्टी एसपी को किया इधर से उधर
आनंद सिंह राजपुरोहित : सहायक पुलिस आयुक्त एससी/एसटी सेल, जोधपुर आयुक्तालय
नरेन्द्र कुमार : डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर
राज कंवर : डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सिविल राइट्स, राजस्थान जयपुर
राजेश कुमार शर्मा : डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर
रोहित चावला : डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर
आशीष कुमार भार्गव : सहायक कमांडेंट, 2 आरएसी कोटा
बंसीलाल : सहायक पुलिस आयुक्त एससी/एसटी सेल, जयपुर आयुक्तालय
निकिता जाखड़ : सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर
बंसीलाल पाण्डर : वृत्ताधिकारी, गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा
रमेश कुमार शर्मा : वृत्ताधिकारी बाड़मेर, जिला बाड़मेर
पिन्टु कुमार : वृत्ताधिकारी अलवर ग्रामीण जिला अलवर
योगेश चौधरी : सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली जयपुर आयुक्तालय