बच्चों को गम्भीर बीमारियों से दिलानी है मुक्ति तो इस नि:शुल्क शिविर में करवाएं पंजीकरण
बीकानेर जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एलसी बैद व स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. तुषार आहुजा देंगे सेवाएं
बीकानेर। गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास स्थित डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल में 11 फरवरी को निशुल्क पीडियाट्रिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ.एल.सी. बैद ने बताया कि बच्चों के ऑपरेशन संबंधित बीमारियों के परामर्श के लिए बीकानेर में इस तरीके का संभवत: पहले शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों में ऑपरेशन संबंधित बीमारियां जैसे हर्निया, हाइड्रोसिल, नाभि के विकार, अपेंडिक्स, शरीर पर गांठें, सिर में पानी भर जाना, आंतों का आंतों में फंसा होना, रीढ़ की हड्डी पर गांठ, सिर पर या गले पर गांठ, लिंग का तिरछापन, अंडकोष का सही स्थान पर न होना, पेशाब के छेद का सामान्य स्थान पर न होना, पेशाब में बार-बार संक्रमण होना, लिंग की खाल का न खुलना, जीभ का तालु से चिपका होना, गुर्दे में पानी भर जाना।
उपरोक्त किसी भी समस्या वाले बच्चे आपके या आपकी जानकारी में हो तो वे शिविर में आकर परामर्श ले सकते हैं। परामर्श के लिए बच्चों के स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. तुषार आहूजा (पूर्व चिकित्सक SMS Hospital जयपुर) उपलब्ध रहेंगे। शिविर 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परामर्श के लिए आप 7014131255 पर अपना नाम पंजीकरण करवा सकते हैं।