शोभायात्रा के साथ गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी का हुआ नगर प्रवेश, जिन बिम्बों का पुर्नउत्थापन महोत्सव शुरू
बीकानेर। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के श्री विजय वल्लभ सूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति जैनाचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी को अपने सहवृति मुनि व साध्वीवृंद के साथ शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ नगर प्रवेश किया। उन्होंने वैदों के चौक सहित अनेक जिनालयों में दर्शन वंदन किया। महावीरजी के मंदिर जिन बिम्बों के पुर्न उत्थापन व देवी चक्रेश्वरी की प्रतिमा का तीन दिवसीय महोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ। गंगाशहर में कुम्हारों के मोड पर नव निर्मित शांति गुरुदेव के मंदिर मिनी मांडोली में शनिवार से सोमवार तक विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। श्री आत्मानंद जैन सभा के तत्वावधान में सकलश्री संघ के सहयोग से गोगागेट की गौड़ी पार्श्वनाथ से शोभायात्रा निकली।
आत्मानंद सभा के अध्यक्ष चन्द्र कोचर व मंत्री लीलम सिपानी ने बताया नगर प्रवेश की शोभायात्रा कोचरों का चौक, डागा सेठिया व पारख मोहल्ला होते हुए रांगड़ी चौक की पौषधशाला पहुंची। पौषधशाला में हुई धर्मसभा में गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वर ने कहा कि बीकानेर की धर्म धरा पुण्यशाली व गुरु वल्लभ की अनन्य भक्त है। उनको दीक्षा के साथ पहला सहित तीन चातुर्मास बीकानेर में करने का सौभाग्य मिला। धर्मसभा में मुनि मोक्षानंद, श्रुतांनंद विजय, साध्वीश्री पूर्णप्रज्ञा, सुरेन्द्र बद्धाणी, शांतिलाल भंसाली, विनोद मरोठी ने विचार व्यक्त किए। आत्मानंद जैन सभा के अध्यक्ष चन्द्र कोचर व श्रीमती विनोद कोचर ने गच्छाधिपति का गुरु पूजन किया। इस अवसर पर नथमल संखलेचा, शुभकरण चोरडिय़ा, धनराज लूणावत, रतनचंद कोचर व विनोद मरोठी का शॉल, श्रीफल व माला से अभिनंदन किया गया। महेन्द्र कोचर ने भक्ति व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गच्छाधिपति जैनाचार्य, मुनि व साध्वीवृंद पुन: जुलूस के रूप में रांगड़ी चौक से बैदों के महावीर स्वामी के मंदिर पहुंचे। गच्छाधिपति के सान्निध्य में 12 जिन बिम्बों का पुन:प्रतिष्ठा व चक्रेश्वरी माता की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुक्रवार सुबह शुरू हुआ

वल्लभ टॉवर का लोकार्पण
बीकानेर। सादुलगंज में पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने तिराहे पर आज पंजाब केशरी, जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज के 26 फिट ऊँचे वल्लभ टावर का लोकार्पण शांतिदूत आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहेब के परम् सानिध्य में मेयर सुशीला कँवर राजपुरोहित द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि वल्लभ टॉवर का निर्माण विधायक सिद्धि कुमारी व कुनाल कोचर के अथक प्रयासों से हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ धनपत कोचर, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफऩा, जयचंदलाल डागा, श्रीराम सिंघी, ओमप्रकाश मोदी, ओमप्रकाश करनानी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरीश कोठारी, अमित चौपड़ा, विजय कोचर, चंद्र कुमार कोचर, वरिष्ठ चिकित्सक पिंटू नाहटा, सुशील बैद, देवजी कोचर, एवं जितेन्द्र कोचर आदि उपस्थित रहे।
मिनी मांडोली में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा आयोजन शनिवार से
गच्छाधिपति जैनाचार्य नित्यांनंद सूरीश्वरजी शनिवार को सुबह आठ बजे बैदों के महावीरजी के मंदिर से प्रस्थान कर भांडाशाह व लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास के सिपानी निवास होते हुए गंगाशहर में बने शांति गुरुदेव नूतन मंदिर मिनी मांडोली जाएंगे। जहां उनके सान्निध्य में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होंगे। मंदिर निर्माण का लाभ लेने वाले परिवार के लीलम सिपानी ने बताया कि गंगाशहर के गोल मंदिर से पहले बने नूतन मिनी मांडोली में शांति गुरुदेव की तीन प्रतिमाओं, उनके तथा उनके गुरुओं की चरण पादुकाओं और देवी सरस्वती तथा देवी पदमावती की प्रतिमा का प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से सोमवार तक चलेगा। मिनी मांडोली मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत शनिवार को कुंभ व दीपक स्थापना, क्षेत्रपाल, देवी पट्ट पूजन, भजन संध्या से होगी। महोत्सव के दूसरे दिन 11 फरवरी रविवार को सुबह साढ़े सात बजे मंगल प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा। सुबह साढ़े आठ बजे गुरुदेव शांति गुरुदेव पूजन, सुबह नौ बजे धर्मसभा, व उसके बाद दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तेरापंथ भवन में साधार्मिक वात्सलय का आयोजन होगा। सिपानी ने बताया कि 12 फरवरी सोमवार को शुभ मुर्हूत में द्वार का उद्घाटन व सुबह नौ बजे शांति गुरुदेव की पूजा होगी।