आज फिर चला जेसीबी का पंजा, मुख्य मार्गों से हटाए अतिक्रमण
बीकानेर। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर विकास न्यास और नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके चलते शहर के अनेक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। गौरतलब रहे की सोमवार को जिला कलेक्टर ने जयपुर रोड का निरीक्षण कर दुकानों के आगे हो रखे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश यूआईटी को दिए थे। जिसके तहत बुधवार शाम को जयपुर रोड पर नगर विकास न्यास की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई कार्रवाई। इस दौरान दुकानों के आगे बने रैंप व सीमेंट की चौकियों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों में अपना विरोध भी दर्ज करवाया।