मात्र 18 लाख में मिल रहा टू बीएचके विला, 22 फरवरी तक बुकिंग करवाने पर मिलेगी विशेष छूट
बैंक लोन, गार्डन, पार्किंग व क्लब हाउस की सुविधाएं उपलब्ध

शिवम् डवलपर्स दे रहा मध्यमवर्गीय परिवार को विला की सौगात
बीकानेर। शिवम् डवलपर्स अब मध्यमवर्गीय परिवार के लिए विला प्रोजेक्ट लेकर आया है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि नाल रोड एयरपोर्ट के नजदीक शिवम् रेजीडेंसी में 2 बीएचके विला मात्र 18 लाख रुपए में विक्रय किए जा रहे हैं। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन की सुविधा के साथ ही दो बैडरुम, मॉड्यूलर किचन, लॉबी, गार्डन एवं पार्किंग स्थल भी शामिल है।

शिवम् रेजीडेंसी में क्लब हाउस का निर्माण कार्य प्रगति पर है। क्लब हाउस में मेल और फ़ीमेल स्विमिंग पूल, चेस, कैरम बिलियर्ड्स टेबल और एक छोटा कैफेटेरिया विकसित किया जा रहा है। शिवम रेजिडेंसी एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है। शिवम डेवलपर्स ने कऱीब 10 हज़ार पेड़-पौधे लगाकर शिवम रेजीडेंसी को विकसित किया है। इसके अलावा 24×7 सिक्योरटी, सीसी टीवी कैमरे, वाई फ़ाई जोन तथा हरे-भरे पार्क विकसित किए जा रहे हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि हरियाली और सुकून भरे वातावरण में यह विला आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी। 22 फरवरी तक विला बुक करवा कर विशेष ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 8079000049 पर सम्पर्क किया जा सकता है।