फाइटर प्लेन की कलाबाजियां देख अभिभूत हुई बालिकाएं, जूनागढ़ का किया भ्रमण…. देखें वीडियो
एयर शो देखने आए विद्यार्थियों ने कहा- थैंक्स शंकरजी थैंक्स धरमजी
बीकानेर। बीकानेर के नाल स्टेशन में भारतीय वायु सेना का दो दिवसीय एयर शो बुधवार को प्रारंभ हो गया। पहले दिन ही महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम दावा (पांचू) की बालिकाएं भी वहां पहुंची। नोखा मूलवास सीलवा के संत श्रीपद्मारामजी कुलरिया द्वारा गोद ली गई इस स्कूल की छात्राएं आसमां में प्लेन की कलाबाजियां देख अभिभूत हो उठी। संस्था प्रधान मघाराम खाती ने बताया कि सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम के प्लेन जो लाल रंग के होते हैं और उन पर सफेद पट्टियां लगी होती है तथा तेजस व सम्राट सहित अनेक फाइटर प्लेन्स की गडग़ड़ाहट ने विद्यार्थियों को रोमांचित कर दिया।
शिक्षिका विजयलक्ष्मी आसिया ने बताया कि रोमांचभरे इस दृश्य के दौरान विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् व थैंक्स शंकरजी, थैंक्स धरमजी कुलरिया कहकर आभार व्यक्त किया। भामाशाह शंकर कुलरिया ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के तहत शाला की 70 बालिकाओं ने एयर शो देखा तथा जूनागढ़ भ्रमण कर ऐतिहासिक जानकारियों को समझा। यूथ आइकन धर्म कुलरिया ने बताया कि करीब 100 किमी का सफर तय कर दावा गांव से एयरफोर्स स्टेशन नाल पहुंची बालिकाओं ने एयरप्लेन को इतने नजदीक से देखा तो अचंभित रह गईं। गौरतलब है कि ब्रह्मलीन संतश्री पदमारामजी कुलरिया द्वारा गोद लिए गए इस विद्यालय में निरन्तर विकास कार्य करवाए जाते हैं और क्षेत्र की बालिका शिक्षा के लिए साधन-संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था भी कुलरिया परिवार द्वारा की जाती है।