क्लास में टीचर ने मोबाइल फोन का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कक्षाओं में अध्यापन कार्य के दौरान कोई भी शिक्षक स्मार्टफोन का प्रयोग ना करें। शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं, मिड डे मील आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करें। सुनिश्चित किया जाए कि केवल क्विज या विशेष तरह की आवश्यकता पडऩे पर ही शिक्षक स्मार्टफोन कक्षा कक्ष में लेकर जा सकते हैं। अध्यापन के दौरान शिक्षक मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए ना पाए जाएं।

जिला कलेक्टर ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मध्य नजर सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल को अतिरिक्त कालांश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए। चारदीवारी वाले राजकीय विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किये जाएं। इन किचन गार्डन में सहजन फली के चार पौधे अनिवार्य रूप से लगें। इन गतिविधियों में बच्चों को भी शामिल करें। सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान इन समस्त गतिविधियों का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।