पत्नी की मृत्यु के तेरह दिन बाद पति ने किया सुसाइड
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मृत्यु की तेरहवीं के ठीक अगले दिन सुसाइड कर लिया। पति ने मंगलवार सुबह फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। लखासर निवासी भंवरसिंह (40) की पत्नी पींटू कंवर की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। सोमवार को तेरहवीं की रस्म थी। रात तक परिवार के सदस्य और जान-पहचान के लोग घर पर थे।
बारहवें दिन भी पति की आंखों में आंसू थे। सोमवार रात रिश्तेदार चले गए। इसके बाद पति ने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया। सुबह परिजनों को पता चला तो पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक के 14 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। मां के जाने से भाई-बहन पहले से दुखी थे और अब पिता के सुसाइड करने से दोनों बच्चे अवसाद में है।