श्रीकृष्ण सेवा संस्थान में रामोत्सव की धूम… देखें वीडियो
रामस्तुति से गूंजा रैन बसेरा, 501 दीपक से सजाई दीपमाला, नवदीप ने भजनों की बहाई सरिता
बीकानेर। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा कैंसर पीडि़तों के लिए संचालित रैन बसेरा आज अयोध्या बन गया। संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन की पूर्व संध्या पर रैन बसेरे में रामोत्सव मनाया गया। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि रैन बसेरे में 501 दीपक से दीपमाला का आयोजन हुआ। श्रीराम व धनुष की आकृति बनाई गई तथा रंगोलियों भी सजाई गई। संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि आयोजन में जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी व सीओ सदर शालिनी बजाज का मुख्य आतिथ्य रहा। नवदीप बीकानेरी व पार्टी ने हनुमान चालीसा पाठ, राम स्तुति व भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान हनुमानजी भी आयोजन में पधारे और प्रभु श्रीराम के भजनों पर खूब नाचे।
आरती के पश्चात् रैन बसेरे में उपस्थितजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर चंद्रसिंह चौहान, कमल गहलोत, डॉ. एलके कपिल, मांगीलाल कुकरा, रमेश व्यास, जुगलकिशोर तोसावड़, बाबूलाल मांडण, भलजी कुकरा, प्रकाश मौसूण, शिवरतन डांवर, मघाराम कुमावत, निरंजन कोचर, रामचंद्र अग्रवाल, हरखचंद भाटी, आूेमप्रकाश बुटण, मघाराम जालप, जानकीरमण मिश्रा, विष्णु सोनी उपस्थित रहे।