आम श्रद्धालुओं को 23 जनवरी से होंगे दर्शन

अयोध्या में मंगलवार से शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को दूसरा दिन है। हर दिन अलग-अलग अनुष्ठानों का सिलसिला 21 जनवरी तक चलेगा। 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी और रामलला गर्भगृह के आसन पर विराजेंगे। इसके दूसरे दिन से ही 23 जनवरी को आम श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या का बहुप्रतिष्ठित राम मंदिर खुल जाएगा।
