चाइनीज मांझे से महिला हुई घायल
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में घर की छत पर कपड़े सुखा रही महिला चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाशहर चांदमल बाग क्षेत्र के जीतू जी के कुंए के पास रहने वाली कृष्णा पत्नी मुकेश कुमार आज दोपहर अपने घर की छत पर कपड़े सुखा रही थी ।
इस दौरान उसके गले पर चाइनीज मांझे आ गिरा मांझे का दूसरा सिरा कपड़े टांगने की तार में उलझ गया। चायनीस मांझे की चपेट में आने से कृष्णा के गले में गहरा घाव हो गया। परिजन तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसके गले में पांच टांके लगाए हैं। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।