सैकड़ों पतंगबाजों ने उड़ाई हजारों पतंगें…देखें फोटो

शिवम् रेजीडेंसी का नवाचार : मकर संक्रांति पर मनाया शिवम् काइट फेस्टिवल

बीकानेर। बोयकटा…ढील-ढील, खींच-खींच के शोर ने शिवम् रेजीडेंसी में धूम मचा दी वहीं आसमाँ पर पतंगबाजों के बीच पेचयुद्ध में जोश नजर आया। यह सारा दृश्य था नाल रोड डाइयां विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी में मकर संक्रांति पर आयोजित शिवम् काइट फेस्टिवल का।

शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि सैकड़ों पतंगबाजों ने हजारों पतंगें उड़ाकर काइट फेस्टिवल का लुत्फ उठाया। खास बात यह रही कि महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों ने जमकर पतंगबाजी की। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि विजेता पतंगबाजों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ओनजीसी का स्टाफ भी पतंगबाजी में शामिल हुआ।

माँ करणी को लगाया भोग, गौपूजन किया
शिवम् डवलपर्स मानसिंह नरुका ने बताया कि शिवम् काइट फेस्टिवल का शुभारम्भ शिवम् रेजीडेंसी स्थित मंदिर में माँ करणी को घेवर व हलवे का भोग लगाकर किया गया। इस दौरान गौपूजन भी किया गया। म्यूजिक बैंड में गीतों की प्रस्तुति ने माहौल आनन्दमय बनाया वहीं हाईटी पार्टी में व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए आगन्तुकों ने पतंगबाजी की।

पट्टेशुदा भूखंड मात्र 4 लाख रु. में
10 हजार पेड़ों की हरियाली के साथ शिवम रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी मंथ 30 फुट , 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 4 लाख रुपये से शुरू होती है। प्रोजेक्ट साइट देखने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते है।