मौत का इंतजार कर रही महिला… डॉक्टर ने निकाली दोनों किडनियां, तीन बच्चों को छोड़कर भागा पति
बिहार के मुजफ्फरपुर की सुनीता देवी पर दोहरी मार पड़ी है। डॉक्टरों द्वारा चार महीने पहले एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम में धोखे से उसके दोनों गुर्दे निकाल लिए थे। अब महिला के पति ने ऐसी स्थिति में छोड़ दिया है जब उसे उसके साथ की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
मुजफ्फरपुर में राजकीय श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में बिस्तर पर लेटी 38 वर्षीय महिला जो नियमित डायलिसिस पर जीवित है। वह अपने तीन छोटे बच्चों को गोद में लिए लगातार सिसकती रहती है। अंधकारमय भविष्य की ओर देख रही है और अब रोज अपनी मौत का इंतजार कर रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके पति अलकु राम ने शनिवार को किसी बात को लेकर महिला से तीखी बहस की थी, जिसके बाद उसने उसके साथ मारपीट की और फिर अपने तीन बच्चों को मां के पास छोड़कर फरार हो गया। महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेबस महिला ने मीडिया को बताया कि उसने मुझसे यह भी कहा कि उसे परवाह नहीं है कि मैं जीवित रहूं या मर जाऊं और सभी बच्चों को मेरे पास छोड़ गया। मुझे नहीं पता कि मैं बच पाऊंगी या नहीं। मेरा जीवन पहले ही नरक में बदल चुका है। उसने अफसोस जताया।