तीन क्विंटल वजनी तिजोरी उठा ले गए चोर, 37 किमी दूर झाडिय़ों में छिपाया
बीकानेर। बीकानेर में 6 बदमाश एक ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवरात से भरी तिजोरी ही ले गए। इस तिजोरी में करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान था। घटना जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रात डेढ़ से दो बजे की है। करणी ज्वेलर्स के मालिक तेजकरण सोनी को इस बारे में शनिवार सुबह 5 बजे पता चला। इधर पुलिस को सुबह 11 बजे तिजोरी के गजनेर से 37 किलोमीटर दूर होने की सूचना मिली। वारदात के बाद जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि 6 बदमाश तिजोरी उठाकर बाहर की तरफ ले जा रहे हैं, इन सभी के चेहरे ढके हुए थे।
तिजोरी गजनेर से 37 किलोमीटर दूर मिली, जिसे बदमाशों ने झाडिय़ों से ढक कर रखा हुआ था। गजनेर थाने के एएसआई रूपाराम ने बताया- तेजकरण सोनी की गजनेर के मुख्य बाजार में करणी ज्वेलर्स नाम की दुकान है। इसी दुकान से सटा हुआ तेजकरण सोनी का मकान भी है। रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच 6 बदमाश दुकान में घुसे और छानबीन शुरू की। इस बीच तिजोरी खोलने का भी प्रयास किया। लेकिन जब असफल हुए तो जेवरात से भरी 3 क्विंटल वजनी तिजोरी उठा कर बाहर लाए और इसके बाद गाड़ी में डाल अपने साथ ले गए।
सुबह 5 बजे तेजकरण की दुकान के बाहर से ट्रक गुजरा तो ड्राइवर ने दुकान के ताले टूटे हुए देखे। इस पर उसने ट्रक को रोका और तेजकरण को आवाज लगा जगाया। तेजकरण ने बाहर आकर देखा तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस तिजोरी में 240 नग चांदी की अंगूठी, 240 नग चांदी की बिछुडी, एक सोने का नेकलेस और चांदी का गलपटिया समेत कुछ डॉक्युमेंट भी थे। इनकी चांदी के जेवरात की कीमत करीब 1 लाख और सोने के जेवरात की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। इधर घटना के बाद दुकान मालिक ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है।