15 करोड़ लोगों का हुआ बैंकिंग डाटा चोरी…पढ़ें पूरी खबर
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने किराए के मकान से कॉल सेंटर संचालित कर देशी-विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 15 करोड़ से अधिक लोगों के क्रेडिट/डेबिट डाटा, 2 करोड़ से अधिक लोगों लोगों के सोशल मीडिया के यूजरनेम, पासवर्ड व एक करोड़ से अधिक लोगों का आधार कार्ड डाटा मिला है। आरोपियों और उनके परिचितों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। डीसीपी राशि डूडी डोगरा ने बताया कि बिहार के पटना निवासी अभिषेक कुमार कुर्मी, झोटवाड़ा स्थित नांगल जैसा बोहरा निवासी गौतम बाबानी, भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी राहुल कुमार सिंधी और उसके भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी 12वीं पास हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि यू-ट्यूब से वीडियो देखकर व डार्क-वेब साइट के जरिए सर्वर हैक करने का तरीका सीखा। कांस्टेबल प्रदीप को गिरोह के संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
डीसीपी डोगरा ने बताया कि ऑनलाइन सर्वर हैक करने का तरीका सीखने के बाद आरोपियों ने तेलंगाना, बिहार व जामताड़ा के ठगों से संपर्क कर विदेशी नागरिकों को ठगना शुरू कर दिया। गिरोह ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2020 से जयपुर में अलग-अलग क्षेत्रों में मकान किराए से रहकर वारदात करते रहे हैं। विभिन्न एप के जरिए खुद की लोकेशन भी दूसरी जगह की बताकर रखते हैं। डिसकोर्ड एप के जरिए ऑनलाइन ठगी करते हैं।
क्रिप्टो कैरेंसी में कर रहे थे निवेश
आरोपी विदेशी नागरिकों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से विदेशी साइटों से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। फिर ठगी की रकम से खरीदे सामान को ऑनलाइन बेचकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं। आरोपी ओटीटी प्लेटफार्म के पासवर्ड क्रेक करने के बाद डेटा खुद के कम्प्यूटर में डाउनलोड कर लेते हैं। उसके बाद मूवी व वेब-सीरिज को खुद के सोशल मीडिया चैनल के जरिए लोकेशन बदलकर कम पैसे में बेचते हैं।
यह भी मिला
- गिरोह के खिलाफ तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात व उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में साइबर ठगी की शिकायतें हैं।
- आरोपियों के कम्प्यूटर, लेपटॉप व मोबाइल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो मिले हैं। जो वीडियो अलग-अलग जगह से डाउनलोड किए गए हैं। इन वीडियो को बेचने के संबंध में जांच की जा रही है।