बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज एनएसएस का तीसरा दिन

विद्यार्थियों ने शिवबाड़ी में किया पौधरोपण, स्वामी विमर्शानंदगिरिजी महाराज ने दिया प्रेरक संदेश
बीकानेर। बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर के महंत का सान्निध्य प्राप्त कर व्यक्तित्व विकास एवं करियर पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। स्वामीजी ने स्वयंसेवकों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सम्यक दिशा में आगे बढऩे के बाद कही।

मंदिर परिसर में महंत जी के साथ स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर उनके सार-संभाल का संकल्प लिया। पौधारोपण के बाद मंदिर के आसपास परिसर की सफाई कर कचरे का समुचित निस्तारण किया। कार्यक्रम की संपन्नता पर स्वामीजी द्वारा स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेवकों को साहित्य भेंट किया गया। महाविद्यालय संकाय सदस्यों ने स्वामीजी का आभार प्रकट कर मोमेंटो भेंट किया।