डॉक्टर टाइम पर नहीं आए तो सस्पेंड होंगे, ड्यूटी के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस की तो होगा एक्शन
मेड़ता। हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने डॉक्टर्स को चेतावनी देते हुए सरकारी हॉस्पिटल में देर से आने की आदत सुधार लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा- अगर डॉक्टर वक्त पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचे और प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए तो सीधे सस्पेंड कर दूंगा, मैं बिल्कुल कम्प्रोमाइज नहीं करूंगा।
हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर मंगलवार दोपहर खींवसर से जयपुर जाते वक्त डीडवाना-कुचामन पहुंचे थे। कुचामन शहर में होटल करणी कोर्ट बाइपास और मेघा प्रॉपर्टीज पर मंत्री खींवसर से कुचामन के केमिस्ट सोसायटी मेंबर्स, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, लायंस क्लब सदस्यों और राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी।