टीटी के लिए अनलकी साबित हुआ नंबर 8

श्रीगंगानगर जि़ले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर सामने आए चुनाव नतीजों में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार ने सभी को हैरान कर दिया। विधायक बने बगैर ही मौजूदा भजनलाल सरकार में मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर रूबी ने 11 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से करार शिकस्त दी। पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल की इस हार ने भाजपा संगठन से लेकर डबल इंजन की सरकार तक को झटका देने का काम कर दिया।

इधर, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हालिया हार से कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। चुनाव से पूर्व ही मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार 8 जनवरी को आए चुनाव परिणाम के दिन हुई है। 8 के अंक को लेकर उनका अतीत अच्छा नहीं रहा है। वर्ष 1998, वर्ष 2008 और वर्ष 2018 के चुनाव के दौरान हर बार उनके हिस्से हार ही आई है। इस बार भी मतगणना 8 जनवरी को हुई और यह अंक उनके लिए अनलकी साबित हुआ।