सैकड़ों ने पढ़े हनुमान चालीसा के पाठ, रामनाम संकीर्तन से गूंजा कैलाशधाम

बीकानेर। गंगाशहर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं पौष प्रसाद थाली का भोग लगाया गया। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रभुश्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी।

इसी उपलक्ष में आश्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा व राम नाम संकीर्तन किया गया। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी, डॉ. चौधरी, एडवोकेट महावीर सांखला, श्रीभगवान अग्रवाल, अशोक तंवर, मनु कच्छावा, चाँदमल भाटी, संजय पेड़ीवाल, विपिन अग्रवाल, परितोष झा, एडवोकेट गणेश गहलोत, मदन बोथरा, राधेश्याम अग्रवाल, बंशीवाले आदि उपस्थित रहे।
