मेघगर्जना के साथ हो सकती है ओलावृष्टी, देखें 26 शहरों का तापमान

बीकानेर। बीकानेर रविवार का दिन भी पिछले 5 दिनों की तरह कोहरे से शुरू हुआ। ज्यादा ओस के कारण सड़के गीली हो गई। न्यूनतम तापमान बढ़कर 6.0 डिग्री हो गया मगर अधितकम तापमान केवल 14.2 डिग्री ही रहा। जिससे सर्दी हाड कंपाने वाली थी। मौसम विभाग के अनुसार 08-09 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने व कहीं कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व कंही कंही ओलावृष्टी होने की संभावना है।

जोधपुर, बीकानेर संभाग के पूर्वी भागों में कंही कंही हल्की बारिश होने व कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। आगामी चार-पाँच दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रिपोर्ट की जा सकती है। आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3-7 डिग्री सेल्सियस नीचे जारी रहने की संभावना है।
