दो दिन और बढ़ेगी सर्दी, 7 व 9 जनवरी के बीच हो सकती है मावठ
बीकानेर। सर्दी का सितम अब लोगों को बेहाल कर रहा है। लगातार एक सप्ताह से पड़ रही ठंड ने जनजीवन को जकड़ दिया है। विगत तीन दिनों से तो 11-12 बजे से पहले कोहरा छंटता नहीं और धूप आती नहीं है। 12-1 बजे से धूप कुछ राहत प्रदान करती है जो केवल 4 बजे तक रहती है। यानि कुल ही चार घंटे धूप और शेष 20 घंटे ठंडक रहती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में चल रहे घने कोहरे व शीतलहर की परिस्थितियां आगामी दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है।
7 और 8 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7 व 9 जनवरी के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की मावठ की बारिश होने की संभावना है। इसका असर बीकानेर संभाग में दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तापमान में अभी और कमी आ सकती है।