माली सैनी सामूहिक विवाह संस्था का सम्मान समारोह बुधवार को
बीकानेर। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बुधवार शाम को गोपेश्वर बस्ती स्थित माली समाज भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकारी उपाध्यक्ष मुरली पंवार ने बताया कि विगत 23 नवम्बर 2023 को माली समाज के सामूहिक विवाह समारोह में सेवा कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
उक्त वैवाहिक समारोह में परिणय सूत्र में बंधे दम्पति जोड़ों के माता-पिता का भी अभिनन्दन किया जाएगा। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय संत की उपाधि मिलने पर रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज का भी अभिनन्दन किया जाएगा।