ट्रेन की चपेट में आया युवक
बीकानेर।बीकानेर-लालगढ़ रेलमार्ग कोटगेट-सुभाष मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। करीब तीन बजे सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सदस्य मौक़े पर अपनी एंबुलेंस लेके पहुँचे। जीआरपी थाना पुलिस की निगरानी में घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर गये । वहां पर घायल का इलाज जारी है।
असहाय सेवा संस्थान सेवादारों के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर का आधा हिस्सा कटा व एक हाथ भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मोटरसाइकिल रेल लाइन के पास खड़ी की ओर सामने से आ रही बीकानेर से लालगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेन के आगे यह कूद गया। युवक की शिनाख्त पाबूबारी निवासी 21 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों राजकुमार खडग़ावत, जुनैद, मो तोहिर, शोएब, अब्दुल सतार, रमजान व आसूराम कच्छावा पहुँचे।