नये साल पर सीएम से मिलने पहुंची मेयर, विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आज नए साल की सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के अस्थाई निवास ओटीएस गेस्ट हाउस में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण रही। महापौर ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री निर्वाचन तथा नए साल की शुभकामनाओं के साथ राजस्थान में खिले कमल का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। महापौर ने बीकानेर में अपने कार्यकाल में लंबित रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स से लेकर निगम से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की। महापौर ने बीकानेर में इन्फ्रास्ट्रक्चर के मौजूदा हालात और शहर की आवश्यकताओं को लेकर चर्चा भी की। महापौर ने मुख्यमंत्री को 8 महत्वपूर्ण विषयों और आवश्यकताओं के लिए विशेष पत्र भी दिया।
नगर निगम बोर्ड की कमेटियों का हो गठन– बोर्ड गठन के बाद महापौर एवं बोर्ड में बनाई गई कमेटियों को स्वीकार कर तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर कांग्रेस पार्षदों की कमेटियों बनाकर भेज दी गई। जिस पर महापौर द्वारा उच्च न्यायालय में वाद दायर कर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई कमेटियों पर स्टे ले लिया गया लेकिन विपक्ष की सरकार होने के कारण आज दिन तक कमेटियों का मामला सुलझ नहीं पाया। महापौर ने मुख्यमंत्री से बोर्ड द्वारा बनाई गई कमेटियों को यथावत रखने और यथाशीघ्र समाधान करने की मांग की है, ताकि कमेटियों के गठन से आमजन के कार्य सुगमता से किए जा सके।
राम शरद कोठारी बंधु पार्क के लिए मांगा बजट – महापौर ने साधारण सभा में प्रभु श्री राम जन्मभूमि में शहीद हुए बीकानेर में जन्मे कारसेवक राम कोठारी एवं शरद कोठारी की स्मृति में 12 बीघा में उद्यान प्रतिमा के साथ स्थापित करने की घोषणा की थी। प्रस्तावित भूमि पर स्थित डंपिंग यार्ड के कचरे को हटाने का काम शुरू हो चुका है। इस भूमि पर पार्क बनाने के लिए महापौर ने आगामी बजट में अलग से राशि की मांग की है।
प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना- महापौर ने बोर्ड में प्रस्तावित मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रदेश स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृतियों के साथ बजट जारी करने की मांग भी की है। महापौर ने बीकानेर की भौगोलिक एवं निम्न तथा मध्य आय वर्ग के परिवारों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की है।
नगर निगम का नया कार्यालय भवन- महापौर ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से बीकानेर नगर निगम के लिए नए कार्यालय भवन की आवश्यकता व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया की नगर निगम में पारित इस प्रस्ताव पर 5 करोड़ की राशि संरक्षित रखी गईं है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण कार्यालय भवन का कार्य नहीं हो सका। महापौर ने इस हेतु निदेशालय स्तर से आवश्यक निर्देश जारी करवाने की मांग की हैं।
महापौर आवास आवंटन-राज्य सरकार के निर्देशानुसार महापौर को आवास आवंटन के संबंध में जीएडी विभाग से स्वीकृति ली जानी अनिवार्य है। ऐसे में महापौर ने पूर्व में आवास की मांग की थी जिस पर जीएडी विभाग ने आवास देने से मना कर दिया। महापौर ने वर्तमान मुख्यमंत्री से पुन: महापौर आवास आवंटन की मांग की है।
नगर विकास न्यास से राशि हस्तांतरण- महापौर ने पूर्व में नियमानुसार नगर विकास न्यास से प्राप्त होने वाली राशि जो की वर्ष 2013 से लंबित है, को यथाशीघ्र नगर निगम को हस्तांतरित करवाने की मांग की है। महापौर ने बताया की बड़ा राजस्व लगभग 20 करोड़ से भी अधिक राशि नगर विकास न्यास से प्राप्त होनी लंबित है। ऐसे में अगर यह राशि प्राप्त होती है तो शहर के विकास में कई कार्य करवाए जा सकते हैं।
कार्मिकों का पदस्थापन- महापौर ने नगर निगम में रिक्त पदों पर कार्मिकों एवं अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की हैं । निगम में उपायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी, उप नगर नियोजक सहित कई महत्वपूर्ण पद खाली है।
बजट में अतिरिक्त राशि का प्रावधान- महापौर ने आगामी प्रदेश बजट में नगर निगम बीकानेर में वित्त आयोग के अलावा अतिरिक्त राशि की मांग की है। महापौर ने कहा की नगर निगम क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बाकी निगमों से काफी पीछे है, ऐसे में अगर बीकानेर को अतिरिक्त राशि आवंटन की जाती है तो कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य है जो की पूर्ण किए जा सकते हैं।