9 साल का बेटा गिरा कुएं में, बचाने गई मां सहित चार की मौत
उदयपुर। 9 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में मां कुएं में कूद गई। मां को कूदते देखकर पीछे-पीछे 6 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी कुएं में कूद गई। कुएं में गिरने से चारों की मौत हो गई। घटना उदयपुर के नाई थाना इलाके के बछार गांव की मंगलवार दोपहर की है। नाई थानाधिकारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि 9 साल के बेटे अजय को बचाने के चक्कर में उसकी मां नवली बाई (30) पत्नी दीताराम गमेती और मयंक-चंचल ने कुएं में छलांग लगा दी।
कुएं में 8 फीट तक पानी होने के कारण डूबने से चारों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। मृतक का पति दीता मजदूरी करता है और घटना के समय घर पर नहीं था। सूचना पर दीता घर पहुंचा तो पत्नी सहित तीनों बच्चों को मृत देखकर बेसुध हो गया। हादसे की सूचना पर विधायक फूलसिंह मीणा, कांग्रेस नेता विवेक कटारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
विधायक मीणा ने कलेक्टर ताराचंद मीणा से बात की है। परिवार को दुर्घटना बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता पहुंचाए जाने को कहा है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।