9 जून को शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी ग्राउंड पर होगी आस्ते-डू अखाड़ा प्रतियोगिता
बीकानेर। आस्ते-डू अखाडा एशोसियेशन ऑफ बीकानेर के तत्वावधान में 09 जून को शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी ग्राउण्ड पर आस्ते-डू अखाडा खेल की विभित्र खेल आयुवर्ग के खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आस्ते-डू अखाडा एशोसियेशन ऑफ, बीकानेर के सचिव डॉ.आर.के. साँगवा ने बताया कि आस्ते-डू अखाडा खेल में चयनित खिलाड़ी 11 जून से 14 जून तक राज्य स्तरीय आस्ते-डू अखाडा खेल प्रति जयपुर में भाग लेंगे।
साँगवा ने बताया कि 12 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष तक बालक-बालिका खिलाड़ी विभिन्न भार वर्ग कि प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए 9928560447 पर सम्पर्क किया जा सकता है।