9 परिवादियों ने किया वीडियों कॉल, एसपी हुई रूबरू सुनी समस्या
एसपी तेज़स्वनी गौतम का नवाचार से बीकानेर पुलिस ने शुरू की ई-जनसुनवाई पहले दिन जि़ला मुख्यालय से दूर दराज इलाक़े में बैठे 9 परिवादियों की वीडियो लिंक के ज़रिए एसपी ने की जनसुनवाई। इससे दूर दराज के लोगो को राहत मिल रही है। इसके लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 9530414951 इस नम्बर पर कॉल के बाद शिकायत रजिस्टर्ड की जा रही और उसके बाद वीडियो कॉल का लिंक भेजा जा रहा है परिवादी के पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं होने पर उसके किसी ख़ास जानकार का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। जिस पर एसपी तेजस्वनी गौतम ने खुद रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी। एसपी ने कहा अब परिवादियों को बेवज़ह थानो के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।