बुधवार को आएगा आठर्वी बोर्ड का रिजल्ट, इस बार ये है बदलाव
बीकानेर शिक्षा विभाग से जुड़े प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स के 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का आठवीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार सुबह पौने बारह बजे घोषित होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शिक्षा निदेशालय में रिजल्ट की साइट को शुरू करेंगे। रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट भी मिल सकेगी। शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/ पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस साइट पर ही पांचवीं-आठवीं टैब होगा। इसी टैब पर क्लिक करने से रिजल्ट खुल जाएगा। फिलहाल आठवीं बोर्ड का रिजल्ट होगा। पूर्व में जहां आठवीं बोर्ड परीक्षा में कोई भी स्टूडेंट फैल नहीं होता था, लेकिन पिछले सत्र से फेल करने का प्रावधान लागू हो गया। इस बार भी स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। सप्लीमेंटरी भी होगा। परीक्षा परिणाम में किसी को नंबर और प्रतिशत नहीं मिलेंगे, बल्कि ग्रेड दी जाएगी। ग्रेड से ही पता चलेगा कि स्टूडेंट्स कितने मार्क्स तक पहुंचा है। सप्लीमेंटरी आने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा।
राजस्थान में इस बार बड़ी संख्या में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल्स खोले गए हैं। इन स्कूल्स में आठवीं क्लास भी है। ऐसे में रिजल्ट से पता चलेगा कि स्टूडेंट्स ने कैसी पढ़ाई की है। ऐसे में विभाग की नजर सरकारी स्कूल्स के रिजल्ट पर भी रहेगी।
ऐसे तय होगी ग्रेडिंग- जिन स्टूडेंट्स के 86 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक मार्क्स आएंगे, उन्हें ए ग्रेड दिया जाएगा। इसी तरह 71 से 85 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड, 51 से 70 प्रतिशत अंक लाने पर सी ग्रेड, 33 से 50 प्रतिशत तक लाने वाले स्टूडेंट्स को डी ग्रेड मिलेगी। वहीं, 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिलेगा। ई ग्रेड वाला प्रमोट नहीं होगा नए नियमों के तहत जिन स्टूडेंट्स के ई ग्रेड आएगा, उन्हें कक्षा 9 में प्रमोट नहीं किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षा देनी होगी। पूरक परीक्षा में पास होने पर ही उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।