80 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर में एक महिला से 80 लाख रुपए की फिरोती मांगने के मामले में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के इनामी गुर्गे पंकज नायक निवासी नायकों का मोहल्ला सुभाषपुरा को गिरफ्तार किया है। पंकज नायक ने जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाली झमकू देवी को धमकाकर 80 लाख रुपए की फिरोती मांगी थी। धमकाया गया कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो उसके बच्चों को अगवा कर लेंगे। घटना ये है कि 17 जुलाई को व्यास कॉलोनी पुलिस थाना पर श्रीमती झमकू देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम करीब 6 बजे 3 लोग जबरदस्ती मेरे घर में घुस गय व मुझे डरा धमका कर बदमाश रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाई।
रोहित गोदारा का नाम आने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को बहुत गंभीरता से लिया और अलग-अलग टीम में बनाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने खुद इस पूरे मामले की रिपोर्ट ली अब इस मामले में 10000 हजार का इनामी बदमाश पंकज नायक गिरफ्तार कर लिया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा और सीओ सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने नायक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके लिए साईबर सैल व पुलिस थाना जय नारायण व्यास कालोनी की 5 टीमों का गठन किया गया तथा उक्त टीमों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य किया। नायक ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना को अन्जाम देने के बाद स्विफ्ट कार से गांवों के रास्ते से होते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नोखा, साईसर से गांव बूंगड़ी, ओसियां, जोधपुर, पाली, जालौर सिरोही होते हुये आबु रोड पहुंच गये। आबु रोड से बाडमेर व गुजरात चले गये। गुजरात से बीकानेर आने पर पकड़े गए।