8 जोड़ों के परिजनों ने किया सावा स्थापना पूजन, देवालयों में चढ़ाई कुमकुम पत्रिका
12 नवम्बर को होगा माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह
बीकानेर। दिखावा बंद हो और जरुरतमंद को लाभ मिले इसी उद्देश्य से माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होता है। यह बात माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने सोमवार शाम को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में आयोजित सावा स्थापना कार्यक्रम में कही। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि समाज में एकजुटता रहे, फिजुलखर्ची व दिखावे पर अंकुश लगे इसी उद्देश्य से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। भाटी ने बताया कि इस बार आठ जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। सावा स्थापना कार्यक्रम में माली समाज के गुरु सुनील महाराज व पं. उत्तम महाराज द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न करवाया गया।
इस दौरान आठों जोड़ों के परिजन उपस्थित हुए। इससे पहले श्री गणेश भगवान, कोडमदेसर भैरुनाथ व महादेव को कुमकुम पत्रिका भेंट कर वैवाहिक समारोह में निमंत्रण दिया गया। भाटी ने बताया कि 12 नवम्बर को होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह को पूर्णत: भव्य बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। इस बार भी सबसे पहले बारात लेकर पहुंचने वाले दूल्हे को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बारात का समय सायं 6 से 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है। सावा स्थापना कार्यक्रम में नन्दकिशोर गहलोत, नारायण भाटी, तुलसीराम, जगदीश सोलंकी, हनुमान गहलोत, मूलचंद गहलोत, गौरीशंकर गहलोत, हरीश तंवर, हुकमचंद, प्रेमचंद गहलोत, कैलाश गहलोत, श्रीराम सांखला, कंवरलाल, शिवलाल, चोरूलाल पंवार, संदीप भाटी , हरिकिशन, गौरीशंकर, केदार गहलोत, जगदीश, अशोक कुमार, मुरली पंवार, राकेश सांखला, नंदकिशोर, तुलसीराम, भंवरलाल, सीताराम, कानीराम, कर्णेश, किशोर, किशन, जगदीश, हनुमान गहलोत, राजकुमार पंवार, रवींद्र, रितेश, रामेश्वरलाल, नवरतन गहलोत, रतनलाल, मुरली गहलोत, नवल भाटी आदि उपस्थित रहे।