भाजपा के इस विधायक के घर से मिला 8 करोड़ से ज्यादा कैश ,किया गिरफ्तार
कर्नाटक। सोमवार देर शाम बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके ठिकाने से बीते दिनों 8 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। बीते दिनों उनका बेटा 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद लोकायुक्त द्वारा विधायक के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 8 करोड़ से ज्यादा रुपए कैश बरामद किए गए थे। रिश्वतखोरी का यह मामला सामने आते ही राज्य की सियासत में भूचाल मच गया था। कांग्रेस ने प्रदेश भर में इस मामले के विरोध-प्रदर्शन किया था। रिश्वतखोरी के इस मामले में विधायक का बेटा और उसके करीबी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
बेटे के रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार होने के बाद भाजपा विधायक पर भी गिरफ्तारी की तलवार से पहले से लटक रही थी। लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें 5 लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी। ऐसे में भाजपा विधायक की गिरफ्तारी में देरी हुई। इधर हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद मदल विरुपाक्षप्पा की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हुआ था। हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार (27 मार्च) शाम तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा को गिरफ्तार किया गया।
भाजपा विधायक की गिरफ्तारी की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अुसार मदल विरुपक्षप्पा को सोमवार शाम तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया। अब उनसे रिश्वतखोरी के मामले में पूछताछ होगी। उनके बेटे और अन्य आरोपियों से पहले से पूछताछ जारी है।