8 शहरों की पुलिस ने एक रात में पकड़े 2 हजार बदमाश
जयपुर। डीजीपी ने राजस्थान के सभी जिलों के एसपी को धडाधड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो ऐसे में राजस्थान के आठ शहरों के आठ हजार पुलिसवालों ने गदर मचा दिया। अपने अपने इलाके में छोटे मोटे बदमाशों को भी नहीं बक्शा। उनको उठा उठाकर हवालातों में ठूंस दिया। इतने बदमाश पकड़ लिए कि हवालात छोटे पड गए। आठ हजार पुलिसवालों ने दो हजार से ज्यादा बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें शांति भंग करने वाले बदमाशों से लेकर हथियार रखने वाले गैंगस्टर्स तक शामिल हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि कोटा रेंज में कोटा शहर पुलिस द्वारा अपराधियों के 112 ठिकानों में दबिश के दौरान 224 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कोटा ग्रामीण पुलिस ने 160 जगह दबिश में 121 बदमाशों कोए बूंदी पुलिस ने 234 ठिकानों से 281 बदमाश ,बारां पुलिस ने 221 ठिकानों से 129 तथा झालावाड़ पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश में 226 बदमाशों को कुल कोटा रेंज में 997 जगह दबिश देकर 984 अभियुक्तों को पकड़ा गया। जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 56 अपराधियों को, सीकर पुलिस ने 176, भिवाड़ी पुलिस ने 287, दौसा पुलिस ने 337, झुंझुनू पुलिस ने 3 और अलवर पुलिस ने 129 कुल 988 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आबकारी, एनडीपीएस, आरजीपीओ व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज कर 754 कार्रवाई में 988 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने 110 युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हथियार, चाकू, कैश, नशे का सामान और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है। कार्रवाई के अंदर चूरू पुलिस द्वारा रविवार को 300 पुलिसकर्मियों की 30 टीमें गठित की गई। 70 स्थानों पर दबिश मारकर 80 बदमाशों को गिरफ्तार कट 28 को डिटेन किया गया। इस कार्रवाई में एनडीपीएस फोर आर्म्स एक्ट के तहत 11 मुकदमे दर्ज कर 11 वाहन भी जब्त किए गए हैं।