79 वर्षों से महिला सशक्तिकरण और नवाचारों के लिए प्रयासरत संस्था : गजेन्द्र सिंह
श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल का समर कैम्प ग्रेंड फिनाले
प्रतिभाओं और सामाजिक संस्थाओं का हुआ सम्मान
बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय समर कैंप ग्रैंड फिनाले रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं का तथा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 91 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया ने की। समारोह में बीकानेर जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन बद्धानी, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुड़ी, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, कर्नल हेम सिंह, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजेश टाक, किरन शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।
18 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि समर कैंप 2023 के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए मॉडलिंग के शानदार नजारे प्रस्तुत किए जिसकी कोरियोग्राफी आरव खत्री द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में भारतीय लोक संस्कृति के विविध रंग वाली लोक नृत्य घूमर कालबेलिया बिहू और गरबा जैसी शानदार प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में प्रीतम सेन द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन किया गया। योग और प्राणायाम की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गई। महिला मंडल स्कूल और रोटरी क्लब ऑफ रॉयल्स के इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन के साथ की। उर्वशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
स्वागत उद्बोधन में संयोजक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि महिला मंडल विद्यालय 1944 से बालिका शिक्षा और महिला आत्मनिर्भरता हेतु निरंतर कार्यरत है। वर्तमान संदर्भ में नवाचार को शामिल करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास जारी रहेंगे। कार्यक्रम में नरेश गोयल, सुशील यादव, गोपाल पुरोहित, शंकरलाल भारती, ओम भादानी, दीपेंद्र सोनी, पाबूदान सिंह राठौड़, रेवंत सिंह, एडवोकेट महेंद्र जैन, जितेन्द्र राजवी आदि उपस्थित रहे। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 संस्था के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के सहयोगी बीकानेर रोटरी क्लब ऑफ रॉयल, बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजस्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज, ब्राइट कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, पीएफटी मार्शल आर्ट एकेडमी, होटल राजमहल, जिला प्रशासन बीकानेर, आरएम न्यूज़ रहे। संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
इन संस्थाओं का हुआ सम्मान- ऑल इंडिया वुमन कॉन्फ्रेंस बीकानेर केन्द्र, तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर, श्री माहेश्वरी महिला समिति, श्री जैन महिला मंडल, सेवा आश्रम बीकानेर, अवर फॉर नेशन, पीएसटी मार्शल आर्ट्स एकेडमी, टीम शक्ति, मारवाड़ सेवा संस्थान, वीरा सेवा समिति, असहाय सेवा संगठन, श्री लक्ष्मीनारायण विकास एवं पर्यावरण समिति, श्री नागणेचीजी सेवा समिति, रोबिन हुड आर्मी, पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, सेवार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट, वीरा फाउंडेशन, एक रुपया रोज सेवा संस्थान, अपना घर आश्रम, रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स, श्रीजी धूमावती ट्रस्ट, आरएम न्यूज, राजस्थान भवन एंड सानिर्वाण मजदूर जागृति यूनियन