सी विजिल ऐप पर 77 शिकायतें 100 मिनट में हुई निस्तारित
बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी अब तक कुल 280 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सी-विजिल एप पर 273 तथा 7 शिकायतें ऑफलाइन प्राप्त की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त 273 शिकायतों में से 84 शिकायतें सही पाई गई, जिनका निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त 273 शिकायतों में से 84 शिकायतें सही पायी गई इनमें से 77 शिकायतों का निस्तारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि 100 मिनट के अंदर करते हुए कार्रवाई की गई। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी विभिन्न प्रवृति की शिकायतों की जांच की गयी और प्रावधानानुसार कार्यवाही कर निस्तारण किया गया। सी विजिल एप पर 189 शिकायतें सही नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि एमसीसी अनुपालना के संबंध में नागरिकों में जागरूकता व जानकारी बढ़ाने हेतु मुख्य स्थानों पर स्टीकर व पोस्टर लगाये जा रहे है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत 1950 पर या लाइव लोकेशन के साथ वीडियो या फोटो सी विजिल एप पर अपलोड कर की जा सकती है।