75 बैंक खातों में 51 करोड़ से अधिक राशि जमा, छह आरोपी गिरफ्तार,5-10 हजार का लालच देकर खुलवाए एकाउंट
बीकानेर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह का खुलासा किया है। बीकानेर पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से 08 बैंक पास बुक, 16 चैक बुक, 23 एटीएम, डेबिट कार्ड, 03 अलग-अलग फर्म की 03 सील मोहरे, एक फार्म मय केवाईसी जब्त किये गये सेविंग व करंट अकाउंट के डाटा मिले है। आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा चलाए गए इस अभियान में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के छ: सदस्य गिरफ्तार किये गये मुल्जिमों से प्राप्त 75 संदिग्ध बैंक खाते भारत के अलग-अलग राज्यों में हुये फ्रॉड के कुल 51 करोड़ 81 लाख रूपये में शामिल हैं। साइबर फॉड में उपयोग में लिये गये खातों पर केरल, महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडू, छतीसगढ, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, प. बंगाल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, ओडिसा, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, हरियाणा, गोवा, उतराखण्ड, झारखण्ड व मेघालय में शिकायतें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों से प्रारंभिक पूछताछ में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है। दस्तयाब मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातें खुलने की संभावना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन व साइबर थानाधिकारी खान मोहम्मद के निकट सुपरविजन में इस कार्यवाही में आरोपियों से जब्त सामग्री के संबंध में तस्सली से पूछताछ की गई तो बताया कि पैसों का लालच देकर अलग-अलग बैकों में खाता खुलवाकर व उनके खाते की खाता किट (पासबुक, चैक व एटीएम) आदि सामग्री को साइबर फ्रॉड करने वालों को अधिक राशि में बेच देते हैं। जिनको खाते उपलब्ध करवाते हैं वो साइबर फॉड से प्राप्त होने वाली राशि को जमा करवाकर एटीएम व चैक से विड्रॉल करवा लेते हैं। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान दिगपालसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा शुरू किया गया। जेएनवी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार व साइबर सैल एएसआई दीपक यादव एवं डीएसटी की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साइबर गिरोह के बारे में पुख्ता छानबीन की गई। आरोपियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में 75 बैक खातों को साइबर फॉड के प्रयोग में लेकर अवैध लेनदेन के काम में लिया जा रहा था व आम-जन को रूपयों का लालच देकर खाते खुलवाये जाते तथा 5 से 15 हजार रूपये एक खाते के बदले दिए जाते थे। इस मामले में समर्थ सोनी पुत्र महेश सोनी उम्र 32 साल निवासी, वल्लभ गार्डन, धर्मनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिंह राजपूत वल्लभ गार्डन, रोहित सिंह सोलंकी पुत्र रणजीत सिह सोलंकी सुदर्शना नगर, शिवनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिंह वल्लभ गार्डन, विकास बिश्नोई पुत्र गोपीराम बिश्नोई निवासी फुलासर बज्जू, गुरूदेव बिश्नोई पुत्र तेजाराम जाति ज्याणी बिश्नोई धोरा बास बज्जू को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही करने वाली टीम
खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साइबर सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी, दीपक यादव सउनि रामकरण सउनि दिलीपसिंह सउनि कानदान हैडकानि, अब्दुल सतार हैडकानि, योगेन्द्र हैडकानि, महावीर हैडकानि, श्रीराम, सूर्यप्रकाश कानि देवेन्द्र कानि, लखविन्द्रसिह कानि मुकेश कानि प्रभु कानि, बाबूलाल कानि, गोविन्द कानि, सुभाष कानि, महेन्द्र कानि, प्रदीप कानि, सत्यनारायण कानि, धर्मेन्द्र कानि, राजेन्द्र डीआर। उक्त कार्यवाही में सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी व दीपक यादव सउनि प्रभारी साइबर सल की विशेष भूमिका रही।