सवा तीन घंटों में 60 किमी का सफर किया तय बीकानेर से पूनरासर पहुंची डाक ताम्र ध्वज यात्रा
बीकानेर। राम भक्त हनुमान के भक्तों ने शनिवार को भक्ति का अनूठा परिचय दिया। शहर के पारीक चौक से शनिवार सुबह 8 बजे पूनरासर हनुमान मंदिर जाने के लिए ताम्र ध्वज यात्रा रवाना हुई। भक्तों ने सिर्फ सवा तीन घंटों में 60 किलोमीटर का सफर तय करके पूनरासर दरबार में प्रतिमा अर्पित की।
यात्रा से जुड़े सुनील जोशी ने बताया कि सुबह 8 बजे महाआरती करने क़े पश्चात लगभग 200 पुरुष-महिला भक्तो क़े सहयोग से ढोल-नगाड़ा क़े साथ डाक ताम्र ध्वजा पूनरासर पहुंची। जहां महाप्रसाद का आयोजन हुआ। यात्रा में प्रशांत पारीक, महेंद्र तिवाड़ी, पृथ्वी, पुखराज, मनोज, मूलचद, नवरतन, शिव तिवाडी, उपेंद्र श्रीमाली, कमल मारू, अशोक व्यास, निरंजन, भूदेव, जयप्रकाश, तुलसीदास, बजरंग, राहुल, आकाश, बाबूराज, रोहित, धीरज, अश्विनी, संदीप सोनी आदि का सहयोग रहा।