59 भामाशाहों का हुआ सम्मान, पंचांग का किया विमोचन
लोक सेवक प्रकोष्ठ छ:न्याति ब्राह्मण महासंघ का होली मिलन समारोह आयोजित
बीकानेर। पराशर भवन जस्सूसर गेट में लोक सेवक प्रकोष्ठ, छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरूण पाण्डेय ने अवगत करवाया कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ जयपुर रोड़ स्थित छ:न्याति ब्राह्मण समाज की भूमि पर निर्माण कार्य हेतु रूपये 51,000/- से 11,00/- लाख तक कि सहयोग राशि देने वाले 59 भामाशाहों का सम्मान व सनातन पंचाग का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में सागर आश्रम के महंत श्री धरानंद सरस्वती स्वामीजी महाराज मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में बीकानेर प्रधान लालचन्द आसोपा एवं महासंघ अध्यक्ष भंवरलाल व्यास की संयुक्त अध्यक्षता रही। कार्यक्रम में महासंघ के संरक्षक मंडल, महासमिति के सदस्य व महासंघ से जुड़े सभी समाज के अध्यक्ष, महामंत्री, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष महामंत्री व समाज के लोगों की उपस्थिति रही।