54 साल की महिला और 70 साल के बुजुर्ग ने की सुसाइड

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक 54 साल की महिला ने डिग्गी में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। बीछवाल थाना क्षेत्र में गांव पेमासर में नायकों का मोहल्ला निवासी 54 साल की प्रेम कंवर पत्नी बन्नेसिंह राजपूत ने एक खेत में बनी डिग्गी में कूदकर सुसाइड कर ली। मृतका के बेटे उम्मेद सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मर्ग की जांच हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल को दी है। एक अन्य मामले में देशनोक के वार्ड 25 निवासी 75 साल के नारायणराम पुत्र चंदाराम मेघवाल ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे अपने घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे अशोक ने पुलिस को सूचना दी। बेटे की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत को सौंपी है।
