51 शिव मंदिरों में एक साथ होंगे रुद्राभिषेक, 11,111 हनुमान चालीसा के होंगे पाठ
तीन दिवसीय सनातन संस्कृति महोत्सव 17 से, हनुमान चालीसा की 51 हजार पुस्तकों का होगा वितरण
बीकानेर। सनातन संस्कृति रक्षा मंच की ओर से तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव 17 से 19 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। मंच के संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि युवाओं को सनातन संस्कृति के मूल्यों से रूबरू करवाने सनातन परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। सनातन संस्कृति महोत्सव के दौरान शहरी क्षेत्र में विभिन्न आयोजन होंगे। इसकी शुरुआत 17 अगस्त को 51 शिव मंदिरों में सामूहिक रुद्राभिषेक से होगी। यह अभिषेक 51 ब्राह्मणों द्वारा 51 यजमानों के माध्यम से करवाया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम नत्थूसर गेट के बाहर जोशियों की बगीची के शिव मंदिर में होगा। जहां दुर्लभ औषधियों से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। जोशी ने बताया कि दूसरे दिन सूरदासाणी बगीची स्थित भैरव मंदिर में भैरव पूजन अभिषेक तथा महाआरती आयोजित की जाएगी। महोत्सव के तीसरे दिन 11,111 हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इससे पहले हनुमान मंदिर में विशेष श्रृंगार और पूजन किया जाएगा। इसी दिन मंच द्वारा हनुमान चालीसा की 51 हजार पुस्तकों के निशुल्क वितरण का अभियान शुरू होगा। सनातन संस्कृति महोत्सव के दूसरे चरण में 19 से 31 अगस्त तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा हनुमान चालीसा वितरण किया जाएगा।
युवाओं को सनातन संस्कृति से रुबरु करवाना जरूरी : अविनाश जोशी
सनातन संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि तीन दिवसीय सनातन संस्कृति महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को सनातन संस्कृति से रुबरु करवाना है। संस्कारों में यदि धर्म की सीख दी जाए तो धार्मिक पथ पर ही युवा अग्रसर होंगे। जोशी ने बताया कि स्कूलों की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हनुमान चालीसा में छिपे मैनेजमेंट सूत्रों की जानकारी दी जाएगी। महोत्सव हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है।