500 रुपए दर्जन केले, 1600 रुपए किलो अंगूर
पाकिस्तान में फलों की कीमत आसमान छू रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि माह-ए-रमजान में रोजदारों को सहरी और इफ्तार के लिए फल तक मयस्सर नहीं हो रहे हैं। भारत में 60 से 80 रुपए प्रति दर्जन बिकने वाला केला पाकिस्तान में 500 रुपए दर्जन तक बिक रहा है। नारंगी, अंगूर की कीमत सुनकर विश्वास करना मुश्किल है। आलम यह है कि लोग जैसे-तैसे खजूर और एकाध फल से सहरी-इफ्तार कर रहे हैं। यूं तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत बीते कई महीनों से खराब चल रही है। लेकिन इस समय रमजान के महीने में फलों की कीमत में आई तेजी ने रोजदारों की हालत खराब कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में केला 500 रुपए दर्जन, अंगूर 1600 रुपए किलो तक बिक रहा है। मीठी नारंगी 440 रुपए दर्जन, नारंगी 400 रुपए दर्जन, ईरानी सेब 340 रुपए किलो, अमरूद 350 रुपए किलो, स्वीटबेरी 280 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे हैं। आसमान छू रही इस महंगाई ने पाकिस्तान में मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी है। पाकिस्तान में फलों के अलावा रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। प्याज की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। आटा की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि लोग एक-एक पैकेट के लिए मारामारी पर उतारू हो जाते हैं। आर्थिक तंगी के बाद से अब तक पाकिस्तान में आटे की कीमत में 120.66 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है।