लूट की साजिश करते 5 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
कार से मिले हथियार, 7 जिंदा कारतूस और 1 पिस्टल
बीकानेर। बीकानेर में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बीकानेर और श्रीगंगानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को सदर थाना पुलिस से महज 200 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- श्रीगंगानगर में वांछित एक बदमाश के राजपूत छात्रावास के पास होने की खबर पुलिस को मिली थी। इस बदमाश के पास कार थी, जो राजपूत छात्रावास के पास पुलिस को नजर आ गई। मौके पर पहुंचकर धरपकड़ की गई तो बदमाशों के पास हथियार भी मिले।
ये लोग बीकानेर शहर के किसी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो राजपूत छात्रावास के पास गली के अन्दर कार खडी थी। दो-तीन लड़के कार के बाहर थे। एक-दो लड़के कार के अन्दर बैठे दिखाई दिए। जो आपस में बातें कर रहे थे। पुलिस ने यहां से पांच बदमाशों को पकड़ा जो पूछताछ में हार्डकोर अपराधी निकले। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस, एक धारदार चाकू, मिर्ची पाउडर तथा एक कार जब्त की गई।
पुलिस ने जिन हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा है उनमें कार्तिक जाखड पुत्र राजेन्द्र जाखड उम्र 28 साल जाति जाट निवासी 2 केएलएम रावला मंडी, लक्ष्मण चौधरी पुत्र सुखदेव जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सुर्य नगर गली नम्बर 4 जंटासिंह की कोठी के पास हनुमानगढ टाउन, निशान्त कुमार पुत्र रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी 36 एच नगी श्रीकरणपुर, मनीष पुत्र दलीप कुमार उम्र 28 साल जाति बिश्नोई निवासी 5 केडी रावला पुलिस थाना रावला, अमन सांई पुत्र प्रेमराज सांई जाति जाट उम्र 28 साल निवासी 1070 एलआईसी कोलोनी यूआईटी के पास गंगानगर को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि इनमें से पकड़ा गया कार्तिक जाखड़ लोरेन्स गैंग का शूटर है। जिसके खिलाफ आम्र्स एक्ट, धोखाधड़ी, हत्या, हमले के अलग अलग थानों में पांच मामले दर्ज है। बदमाशों पर आर्म्स एक्ट व बीएनएस 2023 की नई धाराओ में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। युवकों पर पूर्व में अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मामले निशांत के खिलाफ दर्ज है। जो राज्यभर के थानों में अलग-अलग दर्ज हो चुके हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम : जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नरेश मीणा की सूचना पर एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर एएसपी दीपक कुमार व सीओ सदर आईपीएस रमेश कुमार के सुपरविजन तथा थानाधिकारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में उनि जीतराम, हैड कांस्टेबल मुकेश 243, कांस्टेबल राकेश कुमार 577, रवि कुमार 350, अभिषेक 314, सुरेश 413, जगदीश 820, कमलेश 351, उनि नरेश मीणा मय टीम व डीएसटी बीकानेर ने मिलकर यह कार्रवाई की।