राजस्थान के 45वें राज्यपाल हरिभाऊ ने ली शपथ, कहा गलती करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राजस्थान के 45वें राज्यपाल (राजभवन के अनुसार) के रूप में शपथ ली। राजभवन में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेते ही राज्यपाल बागड़े के तेवर कड़क दिखे। उन्होंने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में कोई गलती माफ नहीं होगी। जानबूझकर गलती करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। फर्जी डिग्री और दूसरी गड़बड़ी करने वाले विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बागड़े ने कहा- अगर सहकारिता को बढ़ाना है, तो सोच बदलनी होगी।
जेब से पैसा सहकारिता में मत लगाइए, लेकिन सहकारिता का पैसा भी जेब में मत डालिए। हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि मैं वीर शिवाजी की भूमि से यहां आया हूं। मुझे राजस्थान की वीर भूमि पर मुझे काम करने का मौका मिला। यह मेरा सौभाग्य है। राज्यपाल ने कहा- राज्यपाल एक संवैधानिक पद है। उसकी एक गरिमा और मर्यादा है। इसे मैं पूरी तरह से निभाऊंगा।
बागड़े मूलत: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। बागड़े मंगलवार को अपने परिवार सहित जयपुर पहुंचे थे। बुधवार सुबह बागड़े ने गोविंददेव जी मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की।