44 डिग्री तापमान में जलसेवा बनी अमृत, ट्रोमा सेंटर में हुआ शुभारम्भ
बीकानेर। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की प्रेरणा व भामाशाहों के सहयोग से पीबीएम के ट्रोमा सेंटर के बाहर जल सेवा का उद्घाटन किया गया। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि ट्रोमा सेंटर के बाहर शीतल जल सेवा का डॉ. बीएल खजोटिया व डॉ. एलके कपिल द्वारा शुभारम्भ किया गया। सेवा की शुरुआत के साथ ही एक माह तक जल सेवा का पुण्यलाभ कोलायत के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी परिवार द्वारा लिया गया है। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत माह मर्दाना विभाग, कैंसर विभाग में शीतल जल सेवा प्रारंभ की गई थी।
इसी क्रम में गंगाशहर के विनोद-अनिता सोनी की पुत्र वधू कृष्णा लावट के जन्मदिन पर मर्दाना विभाग के आगे शीतल जल सेवा का लाभ लिया गया। इस दौरान मोहित-कृष्णा लावट ने राहगीरों को तपती गर्मी में शीतल जल सेवा प्रदान की। इस दौरान गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज व ट्रेजरी ऑफिसर धीरज बजाज ने भी जलसेवा कर कृष्णा लावट को शुभकामनाएं प्रदान की। संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि जलसेवा के दौरान कमल गहलोत, जानकीरमण मिश्रा का सान्निध्य रहा। आपको बता दें विगत 16 वर्षों से पीबीएम में निरन्तर शीतल जल सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके साथ कैंसर पीडि़तों के लिए रैन-बसेरा भी संचालित है।