42.5 डिग्री के बाद आसमान से बरसी राहत…. देखें तीन वीडियो
बीकानेर। बुधवार को दिनभर 42.5 डिग्री गर्मी की तपिश के बाद दोपहर बाद अंधड़ के साथ बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। आपको बता दें इन दिनों मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे अपडेट सटीक साबित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्व में ही 19-20-21 मई को तेज गर्मी की भविष्यवाणी की और उसके बाद 22-23 मई को तेज हवाओं व अंधड़ तथा 24 मई को मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की थी जो सही साबित हुई।
मौसम विज्ञान केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 12-13 शहरों में 40 डिग्री पारा रहा। बीकानेर की बात करें तो गर्मी 42.5 डिग्री दर्ज की गई लेकिन हवाओं के झोकों से तपिश कम रही। दोपहर के बाद विभिन्न स्थानों पर बारिश से लोगों ने राहत महसूस की।
जेएनवी, गोगागेट, गंगाशहर, भीनासर सहित शहर के अनेक स्थानों पर बारिश की सूचना है। पूगल रोड सहित कई क्षेत्रों में ओलों की बारिश की जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकतम हवा की गति 89 किमी दर्ज की गई है। तापमान प्रात: 10:30 बजे 35 डिग्री. से गिरकर दोपहर 2:30 बजे 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर में 3.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 25 मई को भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।