दो एटीएम से चोरी हुए 40 लाख
अजमेर। अजमेर जिले में विगत 3 दिनों में बदमाशों के द्वारा लाखों रुपए से भरे 2 एटीएम उखाड़ लिए गए। एटीएम चोरी करने वाले गिरोह ने पुलिस की नींद खराब कर रखी है। अरांई में रात 2:40 बजे एसबीआई के एटीएम में बदमाश घुसे और 2:48 मिनट पर 31.65 लाख से भरा एटीएम कैंपर गाड़ी के जरिए उखाड़ कर फरार हो गए। देर रात अरांई पुलिस को घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर जंगलों में टूटा-फूटा एटीएम भी बरामद हुआ है।
वहीं, सुरसुरा में रात 1:22 पर बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुसे और 1:30 पर कैंपर गाड़ी से एटीएम को लोहे की चैन से उखाड़ कर ले गए। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में 8.65 लाख रुपए नगदी थी। दोनों ही वारदात एक ही पैटर्न पर की गई है। पुलिस का मानना है कि संभवत यह सभी लुटेरे एक ही गैंग के हैं। 8 मिनट के अंदर अरांई एसबीआई और सुरसुरा के बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़ लिया गया।
अलग-अलग जिलों में तलाशी- आईपीएस सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में एटीएम चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे के लिए तीन से चार टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा सहित अलग-अलग जिलों में दबिश दी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों के रूट को बारीकी से चेक कर उनका पीछा कर रही है। जिससे कि जल्द गिरोह को गिरफ्तार किया जा सके।
करीब 9 महीने पूर्व गेगल थाना क्षेत्र के चचियावास इलाके में इसी तरह वारदात को अंजाम दिया गया था। उस वक्त भी एसबीआई के एटीएम को कैंपर गाड़ी के जरिए लोहे की जंजीरों से बांधकर उखाड़ लिया गया। उस समय भी एटीएम में करीब 31 लाख की रकम थी। जिला पुलिस की ओर से बदमाशों का अहमदाबाद तक पीछा किया गया। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगे।