40 डिग्री तपिश के बाद रात को हुई बारिश
मानसून की दस्तक के साथ ही बीकानेर में 10 मिनट हुई बारिश
बीकानेर। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, लगभग आधे राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को बीकानेर में दिनभर बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को रात में कुछ राहत मिली। झमाझम हुई बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि मात्र 10 मिनट ही बारिश हुई। एकबारगी तो मौसम खुशनुमा हो गया लेकिन थोड़ी देर बार फिर से उमस ने परेशान कर दिया। जानकारी के अनुसार कोटगेट, पवनपुरी, गंगाशहर, बड़ा बाजार, बेनीसर बारी, नत्थूसर गेट, सिटी कोतवाली आदि क्षेत्र में बारिश हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है तथा इसके अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढऩे की संभावना है। उपरोक्त तंत्र के असर से अगले चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 29-30 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
श्रीलालेश्वर महादेव के सामने फ्लड लाईट का पोल गिरा
श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने मेला मैदान में लगा फ्लड लाईट का पोल गिर गया तथा रास्ता भी अवरूद्ध हो गया। मानव प्रबोधन के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पोल के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन पुन: फ्लड लाईट के पोल को सुव्यवस्थित किया जावे