सुबह 4 बजे पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 60 बदमाशो की हुई धरपकड़
बारां. शहर में सुबह करीब 4 बजे से वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी कार्यवाही शुरू की गई जोकि दोपहर 12.00 बजे तक जारी रही। इस दौरान पुलिस ने करीब 60 से अधिक वांछित अपराधियों की धरपकड़ की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईजी कोटा रेंज के दिशा निर्देशों के तहत अभियान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 60 से अधिक वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इसमें आधा दर्जन स्टैंडिंग वारंटी भी शामिल हैं, वहीं वे अपराधी है जो संपत्ति एवं मानव संबंधित अपराधों लिप्त थे। जिन पर मुकदमा केस चालान पेश हो चुका है।
वहीं उदघोषित अपराधी तथा शहर की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले अपराधियों की भी धरपकड़ भी गई है। सभी को एक साथ बस से एसडीएम के समक्ष पश किया जाएगा। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा सर कोतवाली के सीआई राजेश खटाना समेत कई अधिकारी शामिल रहे।