बीकानेर में 4 कोरोना पॉजिटिव हुए रिपोर्ट
बीकानेर। कोरोना ने फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को बीकानेर में 4 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार से मिली जानकारी के अनुसार तिलकनगर क्षेत्र से एक, रामपुरा से दो तथा यूजी बॉयज हॉस्टल से 1 चिकित्सक भी संक्रमित है।
डॉ. अबरार ने बताया कि चार में से तीन मरीजों ने दो-दो बार वैक्सीन तथा चौथे मरीज के तीन बार वैक्सीन लगी हुई है। इसके साथ ही उक्त चारों में से एक की ट्रेवल हिस्ट्री है तथा चारों अब होम आइसोलेटेड है। आपको बता दें फिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है।